नवादा बाजार थाना क्षेत्र के गोसाई चक गांव में एक तालाब में अज्ञात कारणों से करीब 80 कुंटल मछलियों की मौत हो गई । इस घटना से मछली पालक गुलाब मोहन सिंह गहरे सदमे में हैं । तालाब में पली सभी मछलियों के मर जाने से उन्हें लगभग 8 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है ।जानकारी के अनुसार, गोसाई चक गांव निवासी गुलाब मोहन सिंह ने पहली बार मछली पालन का कार्य शुरू किया था।