सूरतगढ़: भाजपा के 4 पूर्व पार्षदों का धरना खत्म, पूर्व विधायक और अधिकारियों ने मनाया, लाखों के निर्माण कार्यों का दिया आश्वासन
सूरतगढ़ मे भाजपा के 4 पूर्व पार्षदों का पालिका के आगे चल रहा धरना तीसरे दिन समाप्त हो गया। पूर्व विधायक सहित पालिका अधिकारियों ने बुधवार दोपहर धरनास्थल पहुंचकर पार्षदों की मांगे सुनी। उनके वार्डो में लाखों रुपए की लागत से निर्माण करवाए जाने का आश्वासन दिया। सूत्र बताते हैं कि इस मामले को लेकर पार्टी की हुई किरकिरी की बात आला नेताओं तक पहुँच गई थी।