दुधि: जलाशय और नदी में राखड़ बहाया जा रहा, एनजीटी अधिवक्ता ने स्थलीय निरीक्षण कर प्रदूषण बोर्ड के दावे को बताया गलत
म्योरपुर ब्लॉक के बेलवादह राखी बांध,अनपरा,शक्ति नगर के बीच सड़क पर उड़ती धूल, और यूपी एमपी के बीच बने राखी बांध, ओबरा के चकाडी ,स्थित राखी बंधी का सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के संयोजक रामेश्वर प्रसाद, सुप्रीम कोर्ट और एन जी टी के अधिवक्ता सृष्टि अग्निहोत्री, संजना ,आदि ने उपरोक्त स्थानों का निरीक्षण किया।