चंदौसी: कुढ़फतेहगढ़ थाना इलाके में 4 सितंबर को बाइक सवार सशस्त्र तीन बदमाशों द्वारा लूट का एएसपी ने किया खुलासा
कुढ़फतेहगढ़ थाना इलाके में 4 सितंबर को बाइक सवार सशस्त्र तीन बदमाशों ने पति के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रही महिला की बाइक के आगे बाइक लगा कर सोने के कुंडल,बाली लोंग एवं पाजेब लूट ली थी. Asp ने Pc कर बताया कि सीओ अनुज चौधरी कुढ़फतेहगढ़ एवं बनियाठेर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट करने वाले दो लुटेरों मुंत्याज और बाबू को गिरफ्तार किया है कल तेल लगाए