ऊना: उपायुक्त ऊना ने श्याम सुंदर की कविता संग्रह 'मां तो मां होती है' का विमोचन किया
डीसी ऊना जतिन लाल ने सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला के हिंदी शिक्षक व कवि श्याम सुंदर दास के कविता संग्रह “मां तो मां होती है” का विमोचन किया। डीसी ने कहा कि पुस्तक मातृत्व और संस्कारों के प्रति सम्मान जगाने का प्रयास है। संग्रह में 27 कविताएं शामिल हैं। श्याम सुंदर दास को कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।