सिराथू: सैनी इलाके से पुलिस ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले जाने वाले रायबरेली के युवक को किया गिरफ्तार
बुधवार दोपहर पुलिस ने सैनी इलाके से रायबरेली जिले के युवक को गिरफ्तार किया है।18-11-2025 को सैनी थाने में सूचना दी गई थी कि उनकी नाबालिग लड़की को विजय ने प्रेमजाल में फंसाया फिर बहला फुसलाकर भगा ले गया है।मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर लिखापढ़ी करते हुए चालान कर दिया है।विजय गलेमन का पुरवा थाना डीह जिला रायबरेली का निवासी है।