नावकोठी: पजरोही पोखर ररिऔना में डूबने से पहसारा के एक किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा पश्चिम पंचायत के एक किसान की मौत ररिऔना के पजरोही पोखर में डूबने से हो गई। मृतक प्रखंड प्रमुख अनीता देवी के पति श्याम नंदन सिंह के भाई थे। वे ररिऔना स्थित डेरा से गाय का दूध लेकर घर आ रहे थे। वर्षा होने के वजह से फिसल कर पोखर में चले गए और वहां उनकी मौत हो गई।