पेण्ड्रा रोड गौरेला: पंडरीपानी आश्रम के बच्चों को GPM कलेक्टर और एसपी ने बांटे स्वेटर, कॉपी एवं पेंसिल
जोहार अभियान के तहत जनचौपाल के बाद कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने पचास सीटर आदिवासी बालक आश्रम पंडरीपानी का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों के शयन कक्ष में जाकर उनके रहने एवं पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बच्चों को पुस्तक पढ़वाकर उनके ज्ञान की परख की तथा छात्रावास अधीक्षक को आश्रम व्यवस्था के साथ ही बच्चों ।