सिराथू: बेटे की मौत की खबर सुनकर सीख मार कर रोई मां की भी हो गई मौत देवीगंज के एक परिवार पर त्योहार से पहले छाया मातम
सिराथू तहसील क्षेत्र के देवीगंज कस्बा के रहने वाले नंदकिशोर अग्रहरि के बेटे हरिश्चंद्र की शनिवार को मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई।मौत की खबर जब परिवार को मिली तो हरिश्चंद्र की मां चीख मार कर रोने लगी और उनकी मौत हो गई। त्योहार से पहले इस परिवार में दो मौत हो जाने से आसपास इलाके में मातम छा गया है।परिवार अब अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है।