भिवानी: रविवार को भिवानी के बंसीलाल पार्क में तीन वार्डों की समस्याएँ सुनी जाएंगी: भवानी
शहर की स्वच्छता को पंख लगाने तथा नप से संबंधित लोगों की अनेक समस्याओं के निदान के लिए नप आपके द्वार के तहत सभी वार्ड में खुला दरबार लगाने जा रही है। इन खुले दरबारों में संबंधित वार्ड के पार्षद, चेयरपर्सन के अलावा नप के अनेक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। खुले दरबार में नप से संबंधित सभी समस्याओं का मौके पर ही निदान करवाया जाएगा। खासकर खुले दरबार में शहर की स्वच्छता