मस्तराम निवासी मोहनगढ़ थाना सुरवाया ने बताया कि उसका छोटा भाई गोलू उम्र 15 वर्ष शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे धमाका चला रहा था तभी उसका हाथ एक लोहे के पहिए में फंसकर रह गया। जिससे धामके की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।