रूपवास: गांव नगला जंगी में तीसरे विशाल श्री खाटूश्याम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है
क्षेत्र के नेशनल हाइवे संख्या 123 पर स्थित गांव नगला जंगी में तीसरे विशाल श्री खाटूश्याम संकीर्तन का आयोजन श्री खाटूश्याम सेवा समिति नगला जंगी के तत्वावधान एवं महंत श्री शिवम महाराज रूपनेश्वर धाम बंगरा झांसी यूपी के सानिध्य में किया जा रहा है। इस रात्रि संकीर्तन में बाबा श्याम के भजनों पर श्रोताओं ने जमकर नृत्य करते हुए बाबा को रिझाया। गायकों ने भजन सुनाए।