थानेसर: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में छात्र से मारपीट और हुड़दंगबाजी करने के पांच आरोपी काबू
पुलिस को दिए अपने बयान में विशाल वासी ग्योंग ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में उसके उपर डण्डें-बिन्डो से हमला कर दिया। उसे ईलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल में दाखिल करवाया गया। टीम ने मारपीट करने व हुडदंगबाजी करने के आरोपी राजीव पूर्व टोबा वासी जांबा जिला करनाल, रतन उर्फ ऋतिक, सागर, सचिन व प्रिंस वासीयान खनोदा जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया।