नेशनल कुराश चैंपियनशिप 2025-26 जो की पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना बिहार में आयोजित हुई है उसमे दौसा की बेटी जेसिका शर्मा ने सिल्वर मेडल जीत कर दौसा का मान बढ़ाया है। यह चैंपियनशिप 8 जनवरी से 10 जनवरी तक चली। । इसमें जयशिखा शर्मा ने पंजाब ,हरियाणा, महाराष्ट्र ,एमपी, की खिलाड़ियों को हराकर जीत दर्ज की। राजस्थान कुराश टीम कोच डॉ.धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया