किशनगढ़ बास: खैरथल में कंडम घोषित आबकारी कार्यालय की छत गिरी, निरीक्षक विद्या कुमारी बाल-बाल बची
खैरथल में शुक्रवारआबकारी निरीक्षक वृत खैरथल कार्यालय की छत गिर गई,इस दौरान निरीक्षक विद्या कुमारी बाल बाल बच गई।रेलवे स्टेशन के पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया वाली गली में कार्यालय जर जर भवन में चल रहा है विद्या कुमारी ने शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि यह भवन एक साल पहले ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कंडम घोषित किया जा चुका है।कुछ दिन पहले शौचालय भी गिर चुका है।