पारू: चैनपुर चिंउटाहा गांव में बाया नदी में डूबने से इंटर के छात्र की मौत
पारु थाना क्षेत्र के चैनपुर चिंउटाहा गांव में बाया नदी में नहाने के दौरान एक इंटर की छात्रा की डूबने से मौत हो गई घटना मंगलवार दिन के करीब 2:00 की बताई गई है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वह नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जिसके बाद गांव वाले के द्वारा करी मशक्कत के बाद उसे पानी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।