संगरिया: मुख्य बाजार में छोटी दीपावाली पर ग्राहकी रही काफी कम
आज रविवार शाम सात बजे छोटी दीपावाली के अवसर पर बाजार में ठीक ठीक ग्राहकी रही। दुकानदारों ने बताया कि इस बार दीपावली पर्व फीका फीका सा है। वहीं मिठाई वालो, बर्तन वालों व कुछ हद तक मनियारी की दुकानों पर भीड़ ठीक ठीक रही। बाजार में पुलिस गश्त भी अच्छी रही। जिससे लोग आराम से खरीदारी करते दिखे। अब दुकानदारों को रात में बिक्री की होने की उम्मीद है।