शनिवार के दिन पटना गया राष्ट्रीय मार्ग एन एच 22 पर हुए बाइक दुर्घटना में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गई ।घायल युवक मखदुमपुर प्रखंड के मखपा गांव निवासी सत्येंद्र रविदास का पुत्र बैजू कुमार बताया जाता है जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन 2 बजे बैजू कुमार बाइक से कहीं जा रहा था जो एन एच 22 के अंगरैली के पास डिवाइडर से टकरा गया ,जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया।