बागीदौरा: चोखला गांव में कबड्डी और तीरंदाजी के सेमीफाइनल मुकाबले रा,उ,मां,वि में खेले गए
जिला स्तरीय उमावि कबडडी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल फाइनल मैच आज मंगलवार दोपहर 1बजे राउमावि चोखला के खेल मैदान पर खेले गए। तीरन्दाजी प्रतियोगिता जिला खेल स्टेडियम पर करवाई गई। यहां संयोजक प्रधानाचार्य आनंदी कटारा ने शर सन्धान कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। इस मौके पर इंडियन राउंड में 20, 30 व 50 मीटर की दूरी पर 17 व 19 वर्ष की छात्र-छात्रा की स्पर्धा