बागीदौरा: बड़ोदिया के मौजी बंधन संस्कार में वागड़ के बालकों ने लिया भाग
बडोदिया के दर्शनोदय तीर्थ थुबोनजी अशोक नगर मध्यप्रदेश में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के आज मंगलवार दोपहर 1बजे 53वें आचार्य पदारोहण दिवस के पावन अवसर को यादगार बनाने के लिए जगत पुज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागरजी महाराज द्वारा देश भर के तीन हजार से ज्यादा बालकों को मौजी बंधन संस्काार से चेतन प्रतिमाएं संस्कारित हुई । निलेश खोडणिया व मुकेश