पांडुरना: लांघा के घनश्याम हत्याकांड में आरोपी पत्नी को मिली उम्रकैद की सजा
लांघा गांव में 9 अक्टूबर 2022 को घनश्याम पराड़कर की हत्या उसकी ही पत्नी मीराबाई ने गमछे से मुंह दबाकर की थी। जिसका प्रकरण न्यायालय में जारी था। एएसपी नीरज सोनी ने शुक्रवार की शाम 5 बजे बताया कि इस हत्याकांड का पांढुरणा न्यायालय ने फैसला सुनाकर आरोपी पत्नी को 29 मई को दोषी करार देकर मीराबाई को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।