बाढ़ में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां साईं इलेक्ट्रिकल्स के प्रोप्राइटर राकेश कुमार के गोदाम से करीब 1 लाख 75 हजार रुपये मूल्य के बिजली के पाइप चोरी कर लिए गए। इस बाबत जब पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार से सोमवार को लगभग 4 बजे बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके गोदाम में मल्होत्रा कंपनी के 35 से 40 बंडल बिजली पाइप रखे हुए थे।