मनेर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कटहरा मोहल्ला स्थित एक दिन पूर्व स्वर्ण व्यवसाई संजय सोनी के साथ लूट के नियत से गोली मारकर किए गए जानलेवा हमला मामले में मनेर व्यवसायियों ने थाना अध्यक्ष से मुलाकात की। समस्याओं को अवगत कराया। वही रविवार को मनेर बस्ती का बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। मामला शनिवार की सुबह 11:25 की है।