मेसकौर: अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च, शांति और सुरक्षा का संदेश दिया
Meskaur, Nawada | Oct 12, 2025 मेसकौर प्रखंड में रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च एसआई संजीत यादव के नेतृत्व में निकाला गया। मार्च की शुरुआत मेसकौर बाजार से हुई और यह गंगाबारा, चंदावारा, ओरयना सहित कई ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरा। जानकारी 6 pm