टीकमगढ़ जिले के नयागांव निवासी फुला नाम की महिला ने पति के विरुद्ध शिकायत की थी। एसपी के निर्देशन में महिला थाने से धनवंती द्वारा दोनों पक्षों को महिला थाने में बुलाकर काउंसलिंग की गई। परस्पर संवाद और समझने के उपरांत दोनों पक्ष आपसी सहमति से पुनः एक साथ रहने तैयार हुए। और परिवार को बिखरने से बचाया गया।