खरगोन जिले के मनावर में पहाड़ी नदी पर रपट नहीं है। स्कूली बच्चे, प्रसूता महिलाएं और शवयात्रा में लोग परेशान हो रहे हैं। 2 साल से लगातार ग्रामीण रपट की मांग कर रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधि व अफसर कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। मांग उठाने वालों में शामिल 65 वर्षीय गेंदालाल नाबिया हागरिया का निधन हो गया।