गोगरी: पसराहा के पास एनएच 31 सड़क टूटी, खतरे को दे रही है आमंत्रण
Gogri, Khagaria | Sep 25, 2025 गोगरी प्रखंड अंतर्गत पसराहा गांव के निकट इन दिनों एनएच 31 सड़क टूट गई है। जिस कारण वहां वाहनों के आवागमन में वाहन चालकों को ख़ासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि सड़क को टूटे हुए चार दिन गुजर जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत एनएचएआई द्वारा नहीं किया जा रहा है। गुरुवार की शाम पांच बजे तक सड़क की मरम्मत नहीं होने से वहां चालकों को काफी