दमयंती नगर: राजनगर बायपास मार्ग पर पानी की पाइपलाइन में लीकेज से फव्वारे जैसे हालात, वीडियो वायरल
दमोह शहर के राजनगर बायपास मार्ग पर पानी की राइजिंग लाइन में लीकेज होने से फब्बारे जैसे हालात बन गए। वहीं अचानक पाइपलाइन से लीकेज होने पर लोगों में हड़कंप मच गया। जहां रास्ते से गुजर रहे राहगीरों का मौके पर यह फब्बारे की तरह नजारा देखने जमावड़ा लग गया। जिसका वीडियो आज शनिवार दोपहर 12 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।