सिलवानी: सिलवानी के खमरिया वन क्षेत्र में ₹38 हजार मूल्य की सागौन लकड़ी ज़ब्त
Silwani, Raisen | Nov 28, 2025 संक्षिप्त खबर (60 शब्दों में): सिलवानी के खमरिया वन क्षेत्र में वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 साइकिलों सहित 7 नग सागौन (0.252 घनमीटर) और 30 नग सागौन चिरान (0.188 घनमीटर) कुल 38 हजार रुपये मूल्य की लकड़ी जप्त की। दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए। आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए वन विभाग लगातार दबिश दे रहा है।