बस्ती जिले के विक्रमजोत क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र धेनूगांव में गन्ने की पर्ची समय से न मिलने से किसान परेशान है। किसानों ने एक साथ एकत्रित होकर प्रदर्शन किया है । किसानों का कहना है कि जिसके पास गन्ना नहीं है उसकी पर्ची मिल रही है और जिसके पास गन्ना तैयार है उसकी पर्ची नहीं मिल रही है।