अमझेरा थाना क्षेत्र में प्राचीन मंदिर की दानपेटी चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश। अमझेरा थाना क्षेत्र के फारूगंज तिलौथू स्थित सती स्थान प्राचीन मंदिर में अज्ञात चोरों ने दानपेटी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह वारदात शुक्रवार–शनिवार की रात करीब तीन बजे हुई। घटना से श्रद्धालुओं की आस्था को गहरा आघात पहुंचा है।