चाचौड़ा: चाचौड़ा: पत्नी को फंसाने के लिए पति ने भतीजे की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार
Chachaura, Guna | Nov 29, 2025 गुना में चाचौड़ा विधानसभा के मकसूदनगढ़ थाना के मोहरी गांव के जंगल में मिली युवक की लाश और सनसनीखेज हत्या का 29 नवंबर को पुलिस ने खुलासा किया। थाना प्रभारी संदीप यादव ने बताया, 26, 27 नवंबर 2025 को फोन पर मोहरी के जंगल में लाश की सूचना मिली। 28 नवंबर को मामला दर्ज कर, 29 नवंबर को आरोपी संजू भील ग्राम कांठी थाना जामनेर गुना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।