नामकुम: नामकुम के एनएचएम परिसर में रांची डाक मंडल और टीबी सेल ने की समीक्षा बैठक
Namkum, Ranchi | Sep 16, 2025 नामकुम स्थित एनएचएम परिसर में मंगलवार शाम करीब चार बजे रांची डाक मंडल और टीबी सेल द्वारा समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पार्सल, दवाइयों और उपकरणों की राज्यभर के सरकारी अस्पतालों तक समय पर बुकिंग और डिलीवरी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान रांची डाक मंडल के अधिकारी ने डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी।