करौली: खीप का पुरा की चारागाह, सिवायचक और विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग DM को सौंपा ज्ञापन
गांव खीपकापुरा में अतिक्रमण की शिकायत को लेकर लोगों ने जिला कलेक्टर को मंगलवार शाम 4:00 बजे ज्ञापन सौंपा है। सामाजिक कार्यकर्ता नाहर सिंह डागुर ने बताया कि पटवार मण्डल जगर- तहसील सूरीठ के ग्राम खीप का पुरा में सिवायचक, चारागाह, राजकीय विद्यालय की भूमि पर काफी संख्या में लट्ठ के दम पर गुट बनाकर कब्जा कर रखा है।लोग अपने भवेशियों को भूमि में चराने से वंचित है।