अब सवाल पूछेगा अमरपुर — कहां गया 17 लाख का सच, जिस ठंडे घर से बचनी थी किसान की फसल, सपनों के नाम पर लूटा गया किसान का हक। अमरपुर प्रखंड में दशकों पूर्व निर्मित कोल्ड स्टोरेज एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है, लेकिन इस बार वजह उम्मीद नहीं बल्कि घोटाले का गंभीर आरोप है। किसानों के सपनों की ठंडी छांव बनने वाला कोल्ड स्टोरेज अब 17 लाख रुपये के कथित घोटाले।