बूरमू: बिंजा छापर में वीर बिरसा मुंडा पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन
Burmu, Ranchi | Nov 16, 2025 रविवार 16 नवंबर 2025 समय 2:00 बजे बुढ़मू प्रखंड के बिंजा छापर में वीर बिरसा मुंडा पंचायत स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सालों हांसदा शामिल हुए इस मौके पर प्रथम स्थान संथाल क्लब छापर को खसी शील्ड एवं मोमेंटो देकर सालों हांसदा के द्वारा सम्मानित किया गया।