शिकोहाबाद: करहल रोड पर बुलट बाइक की टक्कर से पलटा ऑटो, वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत, शिकोहाबाद दवा लेने जा रहा था वृद्ध
करहल मैनपुरी से सिरसागंज आ रहा आटो बाइक की टक्कर लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं आटो के पलटने के कारण उसमें बैठे एक वृद्ध गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं वद्ध की इलाज के लिये ले जाते समय मृत्यु हो गयी। मामला बुधवार का है जब सोबरन उम्र लगभग 70 वर्ष सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना करहल जिला मैनपुरीआटो में बैठकर दवा लेने जा रहे थे।