टिकारी: जगलाल महतो विचार मंच द्वारा स्मृति पखवाड़ा पर सभा का आयोजन, नेताओं ने दिखाई सक्रियता
Tikari, Gaya | Sep 21, 2025 टिकारी के चिरैली स्थित रिलैक्स इन होटल में रविवार दोपहर 2 बजे से जलाल महतो विचार मंच द्वारा स्मृति पखवाड़ा के अवसर पर सभा का आयोजन हुआ। जहां उपस्थित अतिथियों ने क्षेत्र की समस्या और जरूरी मुद्दों पर अपनी बात रखें। वहीं स्थानीय स्तर पर जगलाल महतो विचार मंच के सदस्यों द्वारा एक जुटता का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव के पूर्व किया गया है।