गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज सोमवार को बूंद में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर विधायक विकास सिंह मुंडा ने माल्या अर्पण कर ध्वज फहराया । इसके साथ ही थाना परिसर सही अन्य स्थान पर ध्वज फहराया गया । मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे । यह जानकारी आज सोमवार को सुबह 10:00 बजे दी गई ।