हर्रैया: गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ जा रही गंगा कलश यात्रा का संसारीपुर में हुआ स्वागत, लोगों ने लिया आशीर्वाद
Harraiya, Basti | Oct 29, 2025 बस्ती जिले के संसारीपुर में गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ जा रही गंगा कलश यात्रा का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है। स्वागत के क्रम में लोगों ने गंगा कलश यात्रा का स्वागत किया और कलश को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया ,लोगों ने बताया कि यह कलश यात्रा पशुपतिनाथ तक जाएगी।