गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को आठनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया दरसअल ग्राम पानबेहरा में जंगली सूअर मारने के लिए किसान ने फैयलाए करंट तार में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी मृतक आठनेर थाना क्षेत्र के पान बेहरा निवासी तीस वर्षीय अर्जुन कुमरे है l यह पुरी घटना दिनांक 09.01.2026 की है थाना आठनेर को सूचना प्राप्त हुई थी।