सिमडेगा के रामरेखा घाटी में रविवार को 11:00 बजे कार के धक्के से घायल अगस्तूस मिंज नामक व्यक्ति की सदर अस्पताल सिमडेगा में मौत हो गई। जबकि घटना में उसके पिता पोलुस घायल हो गए जिससे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी ने बताया कि वह किसी काम को लेकर सिमडेगा आए थे और इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिसकी मौत हो गई।