पानीपत: पानीपत में सिख गुरु के नाम से बने करोड़ों के गेट की हालत जर्जर
पानीपत की औद्योगिक नगरी में सिख गुरु के नाम से करोड़ों रुपए की लागत से एक गेट का निर्माण करवाया गया था। जिसकी हालत लगातार जर्जर होती जा रही ।है इस और प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है ।जिसके चलते लोगों ने नाराज की जताई है ।लोगों का कहना है कि लोगों द्वारा इस गेट पर एडवर्टाइजमेंट के नाम पर पर्चे चस्पाए गए हैं। साथ ही गेट की हालत जर्जर होती जा रही है।