खंडवा। जिला अस्पताल खंडवा के पीएम रूम के बाहर खड़े अशोक सोलंकी ने बताया रविवार सुबह 10 बजे बताया कि मृतक गणेश सोलंकी उनके रिश्ते का भाई था। गणेश, मुक्काम उतांबे, तहसील नेपागर, जिला बरानपुर का निवासी था। अशोक सोलंकी के अनुसार गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर बिछी गिट्टी पर बाइक फिसलने से गणेश गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।