जामताड़ा: जामताड़ा-मिहिजाम मार्ग पर अवैध रूप से ले जा रहे मवेशियों से भरी पिकअप वैन को युवकों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
जामताड़ा मिहिजाम मार्ग पर देव गांव के समीप अवैध रंग से ले जाए जा रहे दो पिकअप भेन मवेशी को पकड़कर युवकों ने पुलिस को सोपा है। इस बात पुलिस द्वारा सोमवार शाम 6:00 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार जामताड़ा शहर तथा आसपास के गांव में रात्रि का समय मवेशी की चोरी की घटना काफी बढ़ गई है।