भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने शाम पांच बजे पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 15 सदस्यीय किसान शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर गन्ना रेट बढ़ाने, कोऑपरेटिव बैंकों के कर्ज पर ब्याज माफी, फसल नुकसान का मुआवजा तथा एसके मार्ग को फोरलेन करने व मरम्मत की मांग रखी।उन्होंने कहा कि किसानों ने गांव पोटली में अंबाला–शामली हाईवे पर खेतों के लिए रास्ता न मिलने का मुद्दा भी उठाया। गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देते हुए पोटली में रास्ता दिलाने का आश्वासन दिया।