मंगलवार को करीब साढे चार बजे कोतवाली बागपत प्रभारी ब्रजेश कुमार के मुताबिक गत 13 दिसंबर को बिहारीपुर गांव के शुभम ने कोतवाली बागपत पर तहरीर देते हुए बताया था कि देवप्रिय, ओमवीर, आजाद और प्रियवृत निवासीगण बिहारीपुर, दिनेश निवासी दत्तनगर ने षड्यंत्र कर पिता ऋषिपाल की हत्या कर दी थी।