आरा: आरा सदर अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टर नहीं रहने पर मरीजों के बीच हुई मारपीट, सभी ओपीडी के डॉक्टर हुए लापता
Arrah, Bhojpur | Dec 1, 2025 आरा मॉडल अस्पताल का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है सुबह-सुबह अस्पताल खुला तो मरीज काउंटर से पुर्जा कटवा कर ओपीडी 24 में मरीज को लेकर दिखने पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर लापता थे मरीज ने घण्टो इंतजार के बाद दो मरीज आपस में भीड़ गया और मारपीट शुरू कर दिए मौजूद सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह मामला को कराया शांत तो ओपीडी 24 25 28 और 31 के डॉक्टर लापता हो गये।