गोपीकांदर: एम्स देवघर के डॉक्टरों ने 4 साल के बच्चे के गले से सिक्का निकाला
22 सितम्बर को सीएचसी गोपीकांदर में कार्यरत वरीय यक्ष्मा (टीबी) चिकित्सा पर्यवेक्षक आशीष पंजियारा के द्वारा यक्ष्मा मरीजों को फूड पैकेट वितरण किया जा रहा था, तभी एक महिला अपने साथ 4 साल के बच्चे को लेकर पहुंची| उनके द्वारा बताया गया कि वो रांगमिशन गांव की रहने वाली है उनका नाम तारामणि देवी पति बाबूराम मड़ैया है|