कप्तानगंज: कसया नगर के भरौली वार्ड में हादसा: बेसमेंट से पानी निकालते समय दुकानदार को लगा करेंट, मौके पर हुई मौत
कुशीनगर के कसया नगर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।भारौली वार्ड में शुक्रवार को एक दुकानदार की करेंट लगने से मौत हो गई। 48 वर्षीय सुरेंद्र कुशवाहा, निवासी गाजीपुर गांव (थाना तमकुहीराज), कसया में घर बनवाकर हार्डवेयर की दुकान चलाते थे।शुक्रवार को दुकान के बेसमेंट में जमा पानी निकालने के लिए मोटर चला रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई।